ई-रिक्शा चालक और साथियों द्वारा मारपीट व लूट, तीन आरोपित गिरफ्तार

 | 

हरिद्वार, 31 अगस्त (हि.स.)। ज्वालापुर काेतवाली क्षेत्र में एक यात्री से मारपीट कर उसका सामान छीनने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त को राजीव कुमार, पुत्र इन्द्रमन, निवासी इटौआ धुरा, थाना बहेडी, जिला बरेली उ.प्र. ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी कि नहर पटरी पर ई-रिक्शा चालक और उसके दो साथियों ने उसके और उसके भाई के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल और पर्स छीन लिया।

पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। चेकिंग के दौरान, दशहरा ग्राउण्ड रेगुलेटर पुल के पास पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा ( यूके 08 ईआर 9363) और तीन आरोपिताें को लूट के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सचिन निवासी ग्राम नसीरपुर कला, विनीत निवासी ग्राम शाहपुर व प्रभात कुमार निवासी ग्राम सुरकडा थाना धामपुर जिला बिजनौर उप्र हाल पता माेहल्ला नील खुदाना थाना ज्वालापुर बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला