home page

डीएम व एसएसपी ने उठाई कावड़, दक्षेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक

 | 
डीएम व एसएसपी ने उठाई कावड़, दक्षेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक


हरिद्वार, 02 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार में कावड़ मेले के आखिरी दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर कनखल तक कांवड़ यात्रा की और दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर सभी के सुख समृद्धि के लिए भोले भंडारी भगवान शिव से प्रार्थना की। इसके साथ ही श्रावण मास का कावड़ मेला पूर्ण हो गया।

हरिद्वार में श्रावण मास के कावड़ मेले के सकुशल पूर्ण होने पर नागरिक प्रशासन के प्रमुख जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तथा पुलिस प्रशासन के मुखिया प्रर्मेंद्र डोबाल ने संयुक्त रूप से हर की पैड़ी पहुंच कर गंगाजल भरा और कावड़ लेकर पौराणिक नगरी कनखल पहुंचे, जहां दोनों ने दक्ष प्रजापति महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया और भोले भंडारी से सभी के सुख समृद्धि के साथ देश की प्रगति की प्रार्थना की। इसके साथ ही संवत 2081 के श्रावण मास का हरिद्वार का प्रसिद्ध कांवड़ मेला औपचारिक रूप से पूर्ण हो गया।

प्रशासन के दावे के अनुरूप इस बार के कावड़ मेले के दौरान गुरुवार शाम छह बजे तक चार करोड़ चार लाख 40 हजार शिव भक्त कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने अभीष्ट शिवालयों के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने शिव त्रयोदशी शुक्रवार को जलाभिषेक किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह