home page

डीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, बेहतर बनाएंगे जनसंवाद माध्यम

 | 
डीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, बेहतर बनाएंगे जनसंवाद माध्यम


देहरादून, 05 सितंबर (हि.स.)। नवागत जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी ने कोषागार डबल लॉक का चार्ज लेने के उपरांत कचहरी परिसर स्थित संयुक्त कार्यालय एवं प्रोटोकॉल का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटल के कार्यों का अवलोकन किया।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिलाधिकारी ने मीडिया से अपनी प्राथमिकताएं बताई। जिलाधिकारी ने कहा कि लैंड फ्राड के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा। भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसेवक के रूप में उनका प्रयास रहेगा कि जनसामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण हो और केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक समयबद्ध पंहुचे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एवं अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जाएगा। संबंधित विभागों के सहयोग से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनसंवाद के माध्यमों को और बेहतर बनाया जाएगा, विशेषकर जनता दरबार को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा। तहसील दिवस एवं शिविर के माध्यम से जनमानस की समस्याओं को मौके पर निस्तारण करने का प्रयास रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, ड्रनेज कार्य को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कोषागार डबल लॉक का चार्ज लेने के उपरांत मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि बुजुर्ग पेंशनरों को कोई समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों-कार्मिकों को निर्देश दिए कि जनसामान्य के साथ सौम्य व्यवहार रखें तथा फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका निराकरण करें।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण