स्वच्छकारों के पुनर्वासन और समस्याओं के समाधान की मांग : भगवत प्रसाद मकवाना
देहरादून, 28 अगस्त,(हि.स.)। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर हाथ से मैला उठाने वाले स्वच्छकारों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वासन तथा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
Also Read - शिमला : चरस और चिट्टा बरामद, तीन गिरफ्तार
इस बैठक में भगवत प्रसाद मकवाना ने वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारियों की 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य सचिव काे सौंपा, जिसमें स्थाई पदों को सृजन, सफाई कर्मचारियों के लिए बीमा सुविधा, ठेकेदारी प्रथा का अंत, और शिक्षित सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति दिया जाना प्रमुख है।
भगवत प्रसाद मकवाना ने यह भी आग्रह किया कि सफाई कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रतिदिन 500 रुपए का मानदेय दिया जाए। इसके अलावा अनुसूचित जातियों को जाति प्रमाण पत्र राज्य गठन की तिथि से लागू किया जाए, और सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महिला सदस्य की नियुक्ति शीघ्र की जाए।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समाज कल्याण, शहरी विकास, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारियों को सफाई कर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने और मैला उठाने वाले स्वच्छकाराें के पुनर्वासन की प्रक्रिया काे शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में समाज कल्याण सचिव नीरज खैरवाल, शहरी विकास के अपर निदेशक डॉ. ललित नारायण मिश्रा, और अन्य संबंधित विभागाें के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान