home page

भारतीय सैन्य अकादमी में हुआ पिपिंग समारोह

 | 
भारतीय सैन्य अकादमी में हुआ पिपिंग समारोह


देहरादून, 06 दिसंबर (हि.स.)। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पास आउट हुए स्पेशल लिस्ट-38 कोर्स के 56 ऑफिसर कैडेट के सम्मान में शनिवार को पिपिंग समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में जूनियर अंडर ऑफिसर कुलबीर कुमार और ऑफिसर कैडेट अनंत पांडे को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु घोषित किया गया और उन्हें क्रमशः कमांडेंट स्वर्ण पदक और रजत पदक से सम्मानित किया गया।

कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह ने कैडेटों को शुभकामनाएं दी और व्यवसायिकता, निष्ठा व राष्ट्र सेवा के मूल्यों को बनाए रखने में दृढ़ रहने के लिए प्रोत्साहित किया। स्पेशल लिस्ट-38 पाठ्यक्रम में वे सैनिक शामिल हैं जो अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने से पहले भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। फील्ड इकाइयों में उनके पिछले अनुभव का प्रमाण आईएमए में उनके प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, प्रतिबद्धता और आचरण के उनके उच्च मानकों में परिलक्षित हुआ।

अकादमी में आयोजित संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम ने उनके नेतृत्व कौशल, परिचालन समझ और प्रशासनिक दक्षता को और निखारा, जिससे वे अब कमीशन प्राप्त अधिकारियों के रूप में संभाली जाने वाली ज़िम्मेदारियों के लिए तैयार हैं।

भारतीय सैन्य अकादमी के जन संपर्क अधिकारी मेजर भारत राणा ने कहा कि स्पेशल लिस्ट-38 कोर्स की कमीशनिंग भारतीय सेना के अधिकारी संवर्ग को मजबूत बनाने में पेशेवर रूप से प्रशिक्षित सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका को पुष्ट करती है। रैंक से कमीशन प्राप्त नेतृत्व तक उनका मूल्यवान क्षेत्रीय अनुभव, व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और परिचालन परिपक्वता लाता है - ये गुण सेना की दक्षता और तैयारी के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। उनका योगदान बल की सभी इकाइयों की क्षमता और प्रभावशीलता को और बढ़ाएगा।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल