home page

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण माल्टा प्रतियोगिता का किया आयोजन

 | 
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण माल्टा प्रतियोगिता का किया आयोजन


देहरादून, 6 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से शनिवार को देहरादून स्थित एक निजी भवन में गैरसैंण माल्टा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में न सिर्फ माल्टा बल्कि पहाड़ी चटनी और फल भी सजाए गए। रस व स्वाद के इस आनंद को सभी ने कभी न भूलने वाला क्षण बताया।

इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंडियत को बढ़ाने के लिए माल्टा पार्टी का आयोजन किया गया है। यह इसलिए किया गया ताकि लोग गैरसैंण, महलचोरी व अन्य स्थानों के माल्टे का स्वाद कभी भूल न पाएं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के स्थानीय फलों व खाद्य पदार्थों के प्रोत्साहन में गडेरी के गुटके, अमरूद, कीवी, पकौड़ी के साथ सिलबट में बनी हुई चटनी, रामगढ़ और लोहाघाट के माल्टे आदि के स्वाद का लुफ्त विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व ट्रेड यूनियन से जुड़े लोगो ने जमकर उठाया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तब भी राज्य के उत्पाद व संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिये काम करते थे अब भी वे उत्तराखंडियत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सरोकारों के प्रति उनका यह समपर्ण हम सबको प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि माल्टा व उत्तराखंड के उत्पादों के प्रति हम सब इसके उत्पाद का सही मूल्य जनता को दिलाने के प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत का माल्टा के लिए दस में दम नहीं पच्चीस से कम नहीं व नींबू के लिए नौ में दम नहीं बीस से कम नही के प्रस्तव का समर्थन करते हैं। हमारी सरकार आयेगी तो नीबू, माल्टा सहित अन्य उत्पादों के दामों पर इसी फार्मूले पर बढ़ोतरी करेंगे।

माल्टा प्रतियोगिता में महिला वर्ग में विजेता प्रथम उर्मिला थापा, द्वितीय मुन्नी वैशनवी, तृतीय स्थान पर पुष्पा पंवार व स्वाती नेगी रहीं। पुरुष वर्ग में प्रथम सूरज क्षेत्री, द्वितीय नरेन्द्र सिंह, तृतीय एसपी चौहान रहे। सभी विजेताओं को नींबू की माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल राम रतन नेगी व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने किया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल