नाले में बहे व्यक्ति का शव बरामद
देहरादून, 29 अगस्त (हि.स.)। देहरादून के मथुरावाला नौका हिल के पास बीती रात एक व्यक्ति नाले में बह गया है। एसडीआरएफ टीम ने गुरुवार सुबह सर्चिंग अभियान चलाकर शव को बरामद किया है।
सीटी कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना मिलते ही वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई थी। घटनास्थल पर पहुंचकर नाले में सर्चिंग की गई, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण उक्त व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ टीम ने आज सुबह पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर नदी किनारे संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की व सर्चिंग के दौरान जिजोन गांव के पास सुसना नदी के किनारे उक्त व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक की पहचान रामप्रसाद बडोनी उम्र 65 वर्ष, निवासी डोंडावला नौका के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार