home page

महानगर कांग्रेस ने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को किया नमन

 | 
महानगर कांग्रेस ने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को किया नमन


हरिद्वार, 31 अक्टूबर (हि.स.)।महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि इंदिरा गांधी का बलिदान हमें प्रेरणा देता है कि देश हित सर्वोपरि है। वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकसूत्र में बांधने का काम किया। पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान और महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि सरदार पटेल ने अनेक रियासतों को जोड़कर भारत को एकसूत्र में पिरोने में अहम भूमिका निभाई और इंदिरा गांधी ने अपने बलिदान से देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और निवर्तमान पार्षद सुहैल कुरैशी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने भारत के विकास और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई।

श्रद्धांजलि सभा में अशोक गुप्ता, नरेंद्र उपाध्याय, मुकुल जोशी, इरफान कुरैशी, हरजीत सिंह, हरीश सेठी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला