बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण भूमि पर कल से सर्वे
Aug 29, 2024, 16:18 IST
| -सुरक्षा व्यवस्था होगी पुख्ता
हल्द्वानी, 29 अगस्त (हि.स.)। बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की अतिक्रमण भूमि पर कल से सर्वे का काम शुरू हाेगा। यह सर्वे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के अनुसार, रेलवे ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया था, जिसके बाद एक समिति गठित की गई है। इस समिति में जल संस्थान, नगर निगम, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास, खाद्य पूर्ति विभाग समेत अन्य विभाग भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रेलवे की अतिक्रमण भूमि पर सर्वे के निर्देश देने के बाद यह समिति बनाई गई है। कल से शुरू हाेने वाले इस सर्वे के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे। वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता