अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुखर

 | 
अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुखर


उत्तरकाशी, 28 अगस्त (हि.स.)। आंगनाबड़ी कायकर्ता आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर हो गए हैं। बुधवार को आंगनबाड़ी संगठन के बैनर तले कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ उत्तरकाशी शहर भर में जिला कलेक्ट्रेट में धरना देकर विरोध जताया है। वहीं जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी डाक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर आठ सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया है।

धरना स्थल पर संगठन की जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी नौटियाल ने कहा कि लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों का निराकरण की मांग उठा रही है। लेकिन लगातार शासन प्रशासन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है। जिससे कार्यकत्रियों में भारी रोष व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल