अज्ञात युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
Oct 30, 2024, 13:24 IST
| अज्ञात युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
ऋषिकेश, 30अक्टूबर(हि.स. )। थाना मुनि की रेती क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई।
थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से सूचना प्राप्त हुई थी कि मंगलवार की देर रात आपातकालीन सेवा 108 द्वारा लगभग 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक को घायल अवस्था में खारा स्रोत के पास से राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके संबंध में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह