हवा में फायर करने का आरोपित गिरफ्तार

देहरादून, 10 जून (हि.स.)। आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे हवा में मारपीट के दौरान हवा में फायर करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार रात देहरादून आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे मारपीट व हवा में फायर करने वाले आयुष राठी पुत्र नरोत्तम सिंह, निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश, 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चौकी ले जाकर पूछताछ करने पर जानकारी हुई उक्त युवक फ्लाईओवर के नीचे खड़ा था। वहां एक लड़का और एक लड़की में आपसी बातों को लेकर वाद विवाद हो रहा था, जिसमे ऑटो वाले व आसपास खड़े अन्य लोग लड़की की ओर से बीच बचाव करने लगे। शोर गुल सुनकर आयुष राठी भी मौके पर चला गया और बीच बचाव करने लगा तभी वहां खड़ी भीड़ ने आयुष राठी को लड़के का साथी समझ कर उसके साथ भी वाद विवाद किया व आयुष राठी पर हावी होने लगे। जिस पर युवक ने बचाव में देसी कट्टा निकाल कर हवा में फायर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal