home page

सुनहरा अवसर! 10455 महिला अभ्यर्थी देंगी शारीरिक दक्षता परीक्षा, पहले दिन 147 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा

 | 
सुनहरा अवसर! 10455 महिला अभ्यर्थी देंगी शारीरिक दक्षता परीक्षा, पहले दिन 147 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा


सुनहरा अवसर! 10455 महिला अभ्यर्थी देंगी शारीरिक दक्षता परीक्षा, पहले दिन 147 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा


- उप निरीक्षक के विभिन्न पदों के लिए 24 सितंबर तक होगी परीक्षा

देहरादून, 02 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, प्लाटून कमांडर की भर्ती के तहत अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की भर्ती के लिए सोमवार को पुलिस लाइन में महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई।

शारीरिक दक्षता परीक्षा दो सितंबर से 18 सितंबर तक पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी। इसमें 10455 महिला अभ्यर्थी शामिल होंगी। पहले दिन सोमवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में 700 महिला अभ्यर्थी में से कुल 214 महिला अभ्यर्थी उपस्थित हुईं। इनमें से 147 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की।

भर्ती स्थल के अंदर कोई भी वस्तु नहीं ले जा सकेंगे अभ्यर्थी

एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने शारीरिक परीक्षा के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए भर्ती स्थल के अंदर मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) की मूल प्रति एवं एक स्व-प्रमाणित छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र के बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सेनानायक मणिकांत ने बताया कि वाहिनी परिसर में शारीरिक नाप-जोख के उपरांत लंबी कूद, बॉल फेंक, चिन-अप और दंड बैठक की परीक्षा होगी।

24 सितंबर तक दोपहर एक घंटे के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का रूट चेंज

सेनानायक ने कहा कि दो से 24 सितंबर तक प्रत्येक दिवस दोपहर दो से तीन बजे के मध्य पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने दोपहर दो से तीन बजे के मध्य जॉलीग्रांट एयरपोर्ट रूट पर आवागमन के लिए देहरादून-भानियावाला- जॉलीग्रांट (मुख्य सड़क मार्ग) या थानो-पीएनबी तिराहा भानियावाला-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग करने की अपील की है।

परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़ के लिए निर्धारित मार्ग :

जाने का मार्ग- एसडीआरएफ वाहिनी मुख्य गेट से प्रारंभ होकर थानो मार्ग की ओर-जंगलात चौकी–कुड़ियाल गांव कट-भुइयां मंदिर तक। आने का मार्ग- भुइयां मंदिर से वापस-कुड़ियाल गांव कट-जंगलात चौकी- एसडीआरएफ वाहिनी मेन गेट से वाहिनी परिसर के अंदर।

प्रवेश पत्र के साथ ससमय उपस्थित हों अभ्यर्थी

उत्तराखंड नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना उप निरीक्षक, गुल्मनायक (पीएसी-आईआरबी) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थी को निर्धारित समय पर भर्ती परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। इसके उपरांत परीक्षण केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का एनर्जी ड्रिंक अपने साथ न लाएं। भर्ती केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों के परिजनों का प्रवेश वर्जित है। शारीरिक अर्हता परीक्षण-शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि एवं समय के परिवर्तन के संबंध में किसी भी प्रकार का अनुरोध स्वीकार्य नहीं होगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में शारीरिक माप में छूट के लिए दावा किया हो, उक्त अभ्यर्थी शारीरिक माप में छूट के लिए निर्धारण संबंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने की दशा में अभ्यर्थी को शारीरिक माप में कोई छूट प्रदान नहीं की जाएगी। अभ्यर्थी को भविष्य में पत्राचार के लिए प्रवेश पत्र सुरक्षित रखना चाहिए। परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के साथ तलाशी और सत्यापन किया जाएगा।

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश

अभ्यर्थियों को यह भी स्पष्ट करना है कि दौड़ प्रारंभ हो जाने पर वर्षा या अन्य किसी कारण से उसे रोका नहीं जाएगा। शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रारंभ में शारीरिक नाप-जोख का परीक्षण किया जाएगा। उसमें सफल होने पर ही अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थी यह जांच लें कि वे शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। किसी भी बीमारी या अन्य कारण से कोई चिकित्सकीय कठिनाई या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर आयोग जिम्मेदार नहीं होगा। घोषणा पत्र भी साथ लाएं कि वे इस परीक्षा के लिए अपने आप को स्वस्थ समझते हैं और परीक्षण के दौरान यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई कठिनाई आएगी तो इसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी स्वयं लेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में श्रेणी, उपश्रेणी, जाति, छूट संबंधी इत्यादि का दावा नहीं किया है तथा परीक्षा केंद्र में उक्त से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों को उक्त से संबंधित लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनके दस्तावेज डिजिलॉकर में हो, वे उन प्रमाण पत्रों की छायाप्रति भी उपलब्ध कराएंगे। अभ्यर्थी दो पासपोर्ट फोटो अवश्य लाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण