home page

भतीजे ने हत्या कर सुरेश की आत्महत्या का रचा था नाटक, गिरफ्तार

 | 


हरिद्वार, 5 दिसंबर (हि.स.)। पथरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत का मामला पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर पर्दा उठा दिया। व्यक्ति ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसके भतीजे ने ही गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपित भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 2 दिसंबर को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धारीवाला में सुरेश पुत्र सुखबीर, उम्र 42 वर्ष का शव घर के कमरे में फर्श पर पड़ा मिला था। अविवाहित सुरेश के परिजनाें ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात बताई थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में माैत का कारण आत्महत्या नहीं बल्कि गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। मृतक की कोई संतान या पत्नी नहीं थी, इसलिए परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी। चौकी प्रभारी फेरूपुर की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों व मैन्युअल पुलिसिंग के माध्यम से गहन पूछताछ करते हुए घटना का खुलासा किया। पुलिस का शक उसी व्यक्ति पर गया, जो सबसे ज्यादा चिल्लाकर फांसी वाली कहानी सुना कर रोना धोना कर रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर 25 वर्षीय भतीजे सुनील से कड़ाई से पूछताछ की, जब उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस के अनुसार सुनील ने बताया कि सुरेश अक्सर शराब पीकर उसे गाली देता था और उसे बेइज्जत करता था। इसके अलावा सुरेश अपनी जमीन बेचने की भी बात करता था। घटना के दिन गुस्से में सुनील ने चुन्नी से सुरेश का गला दबाया। हत्या के बाद वह घबरा गया और आत्महत्या का नाटक रच दिया। अगली सुबह सुनील ने परिवार को सूचना दी कि चाचा ने आत्महत्या कर ली और वह शव को नीचे उतार चुका है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चुन्नी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला