home page

फैक्ट्री कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत

 | 

हरिद्वार, 1 दिसंबर (हि.स.)। फैक्ट्री कर्मचारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार अशोक कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र आसाराम निवासी ग्राम झालरा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश लक्सर के गंनौली स्थित एक निजी फैक्ट्री में कार्य करता था। वह फैक्ट्री के निकट सड़क क्रॉस कर रहा था कि इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद फैक्ट्री कर्मचारी व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद का रहने वाला था और स्थानीय एक फैक्ट्री में कार्य करता था, जिसकी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला