गुरुकुल विवि के 18 छात्रों का नामित कंपनियों में चयन

 | 

हरिद्वार, 28 अगस्त (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इन्चार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियां क्लाउडरैक ग्रुप (नोएडा), देवांश टेस्टिंग एण्ड रिसर्च लैब प्रालि एवं डेल्हिवरी ने समविश्वविद्यालय के बीटेक, एमएससी (माइक्रो बायोलॉजी) एवं एमसीए के छात्रों को चयनित करने के लिए कैम्पस ड्राइव किया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात कम्पनी द्वारा 18 छात्रों का चयन किया गया।

क्लाउडरैक ग्रुप (नोएडा) कम्पनी से एचआर अधिकारी अभिषेक भारद्वाज, राधेश्याम, कुशाल सिंह एवं आकाश तथा उनकी टीम द्वारा बीटेक के अशीष सिंह एवं एमसीए के अमन गुप्ता एवं 01 छात्रा पल्लवी शर्मा, हर्षित मोर्य, शिवांगी एवं नेहा भट्नागर तथा देवांश टेस्टिंग एण्ड रिसर्च लैब प्रालि कम्पनी से एचआर अधिकारी विजय कुमार एवं उनकी टीम द्वारा एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) के अनन्त तथा डेल्हिवरी कम्पनी से एचआर अधिकारी सत्यम शर्मा एवं पालकिन तथा उनकी टीम द्वारा बीटेक के अरूण गोथवाल, सोमनाथ तिवारी, टांगी सूर्यप्रकाश, विश्वविजय प्रघान, गौतम सिंह कुशवाहा, राजशेखर रॉय, रितेश राज, शिवा चौधरी, यज्ञदत्ता साहू, अदित्य कुमार एवं अंगद पाण्डेय को चयनित किया गया।

समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता, कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो. देवेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कुलसचिव देवेन्द्र कुमार एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला