home page

कैरम प्रतियोगिता का आयोजन: नमन और आर्यन की टीम ने मारी बाजी

 | 


हरिद्वार, 21 जनवरी (हि.स.)। एसएमजेएन महाविद्यालय में इंडोर गेम श्रृंखला के दूसरे चरण में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैरम प्रतियोगिता छात्रा और छात्र वर्ग हेतु पृथक-पृथक आयोजित की गई। प्रतियोगिता का प्रारंभ श्री महंत महाविद्यालय प्रबंधन समिति और मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डॉक्टर रवींद्र पुरी के आशीर्वचन से हुआ। डॉ रवींद्र पुरी ने अपने संदेश में कहा कि कैरम का उद्भव भारत में ही हुआ है और पटियाला का राजवंश को शाही कैरम के विकास का श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे जोड़ा कि कैरम की लोकप्रियता सिद्ध करती है कि भारत के खेल विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं।

प्राचार्य एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा ने कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि महाविद्यालय का खेल कूद विभाग खेलों खासकर भारतीय खेलों हेतु आवश्यक संरचनात्मक ढांचा मुहैया कराएगा। उन्होंने इस अवसर पर खेलकूद विभाग और मुख्य खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल डा शिव कुमार चौहान वन, डॉ मनोज सोही, रंजीता एवं भारत भूषण के योगदान की भी सराहना की।

इस अवसर पर खेल कूद अधीक्षक डॉ शिवकुमार चौहान डॉक्टर मनोज सोही, दिव्याश शर्मा और डॉ हरिश्चंद्र जोशी ने भी अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्रशिक्षक भारत भूषण और रंजीता का विशेष सहयोग रहा। खेलकूद विभाग ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि नमन जोशी (बी कॉम चतुर्थ सेमेस्टर) और आर्यन बख्शी (एम एम कॉम द्वितीय सेमेस्टर) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि निशांत और रुद्र तिवारी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं छात्रा वर्ग में मुस्कान और उमंगिता (बीएससी षष्ठ सेमेस्टर) की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि एकता और अनामिका की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला जबकि प्रतियोगिता में डॉक्टर आशा शर्मा, डॉ अनुरिशा, डॉ पद्मावती तनेजा, डॉ पूर्णिमा, संजीत कुमार, हेमवती, विवेक उनियाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला