कृषि मंत्री काे उत्तरकाशी में कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे
उत्तरकाशी, 17 जनवरी (हि.स.)।
जिले के भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी का शनिवार को उत्तरकाशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। मंत्री के काफिले के सामने कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री गणेश जोशी गंगोरी क्षेत्र में आयोजित “सरकार जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब मंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश चौहान का काफिला वापस लौट रहा था, तभी गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगोरी के पास पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफिले को काले झंडे दिखाए और विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि सरकार जनसमस्याओं के समाधान में पूरी तरह विफल रही है। प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए किसी भी तरह की टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी तथा काफिले को सुरक्षित रवाना कराया। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने बताया कि धराली आपदा के समय कृषि मंत्री उत्तरकाशी नहीं पहुंचे, जबकि आपदा के छह माह बाद अब वह उत्तरकाशी के माल मेले में शामिल होने आ रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस ने ऐसे मंत्रियों का विरोध किया है।
काले झंडे दिखाने और प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष राणा, दिनेश गौड़, मनोज पंवार, राखी एकादशी, मधु, दीवाकर भट्ट, दीपक रावत, विपिन, विनोद, आदर्श राणा, विक्रम सिंह रावत, हरि ओम समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

