home page

हलवाई की संदिग्ध मौत से परिवार में कोहराम

 | 
हलवाई की संदिग्ध मौत से परिवार में कोहराम


उरई, 16 जनवरी (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड पर शुक्रवार को 55 वर्षीय हलवाई हरचंद चौधरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि, मृतक हरचंद चौधरी अपने पैतृक गांव टिमरो से 12 जनवरी को रामनगर स्थित अपने घर के लिए रवाना हुए थे। उनके लम्बे समय तक घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए। इसी बीच शुक्रवार अजनारी रोड पर उनका शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले में कोतवाली प्रभारी हरी शंकर चंद ने जांच शुरू कर दी है। मौत के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है। वहीं, हरचंद चौधरी की अचानक मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा