home page

सेवा, समर्पण और संस्कार का संगम बना वात्सल्य ग्राम का सम्मान समारोह

 | 
सेवा, समर्पण और संस्कार का संगम बना वात्सल्य ग्राम का सम्मान समारोह


मथुरा, 18 जनवरी(हि.स.)। रविवार को वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम में पद्मभूषण वात्सल्य मूर्ति पूज्य देवी माँ साध्वी ऋतंभरा के पावन सान्निध्य में आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह में देश के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. श्याम अग्रवाल को विगत 25 वर्षों से मानव सेवा के अंतर्गत 60 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरों के माध्यम से 25 हजार से अधिक सफल नेत्र ऑपरेशन किए जाने पर अखिल भारतीय वात्सल्य रत्न एवं ब्रज रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।

यह कार्यक्रम लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम एवं श्रीगजानंद गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में श्री वामन भगवान महोत्सव समिति के संस्थापक श्याम शर्मा, आशीष शर्मा, संजय पंडित पाराशर, अर्जुन पंडित एवं कुलदीप शर्मा द्वारा पूज्य देवी माँ साध्वी ऋतंभरा, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार तथा डॉ. श्याम अग्रवाल का स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।

सम्मान समारोह में भागवत आचार्य मृदुल कांत शास्त्री, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त आचार्य मनोज मोहन शास्त्री, आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी एवं राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि निःस्वार्थ सेवा ही समाज का सच्चा आधार है और ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को सेवा एवं राष्ट्रभाव की दिशा में प्रेरित करते हैं। बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों की उपस्थिति में यह सम्मान समारोह गरिमा, श्रद्धा और प्रेरणा के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार