श्री काशी विश्वनाथ धाम में संकल्प पाठ संग सोमवासरीय रूद्राभिषेक
| Dec 15, 2025, 17:32 IST
वाराणसी,15 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को भी विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। मंदिर न्यास के अनुसार काशी विश्वनाथ धाम में संकल्प पाठ के साथ सोमवासरीय रूद्राभिषेक संपन्न किया गया।
मंदिर न्यास द्वारा संकल्पित प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक एवं संकल्प पाठ का अटूट क्रम निरंतर जारी है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदिर के विशेषकार्याधिकारी ने धाम स्थित श्री अविमुक्तेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक संकल्पित विशिष्ट उद्देश्य के संकल्प पाठ सहित किया।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

