home page

लोक निर्माण विभाग ने किया तीन निर्माण फर्मों की निविदाएं निरस्त, काली सूची में एक साल तक

 | 
लोक निर्माण विभाग ने किया तीन निर्माण फर्मों की निविदाएं निरस्त, काली सूची में एक साल तक


मीरजापुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। चुनार क्षेत्र की जर्जर सड़कों पर काम में लगातार देरी करना संविदाकारों को महंगा पड़ गया। सड़क नवीनीकरण और विशेष मरम्मत कार्य को लटकाने पर लोक निर्माण विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन निर्माण फर्मों की निविदाएं निरस्त कर उन्हें एक वर्ष के लिए काली सूची में डाल दिया है। इस कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी अमरेंद्र कांत पांडेय ने बताया कि स्वीकृत कार्यों में जानबूझकर टालमटोल और समयसीमा का उल्लंघन किया जा रहा था। जनप्रतिनिधियों की शिकायतों और विधायक चुनार अनुराग सिंह की सख्ती के बाद विभाग ने यह कड़ा कदम उठाया।

कार्रवाई की जद में आई फर्मों में मे. कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी, सदानंद सिंह ओड़ी जमालपुर तथा मे. देवी कंस्ट्रक्शन कंपनी, धौरूपुर शामिल हैं। इन फर्मों ने दरवान संपर्क मार्ग, बनौली संपर्क मार्ग, अदलहाट–मुहम्मदाबाद मार्ग, रानीबाग जलालपुर रोड से जयपट्टी खुर्द मार्ग, परड़वा करमा वाया निबिया हिनौता मार्ग, चुनार–अहरौरा मार्ग से मीरपुर मार्ग, चित्त विश्राम से परगवां मार्ग की विशेष मरम्मत तथा नौडिहा पहाड़ी संपर्क मार्ग के नवीनीकरण के लिए न्यूनतम निविदाएं डाली थीं।

हैरानी की बात यह रही कि स्वीकृति पत्र जारी होने के बावजूद 8 से 9 माह बीत जाने के बाद भी न तो अनुबंध किया गया और न ही धरोहर राशि जमा की गई। इससे क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी बढ़ती चली गई। आखिरकार विभाग ने सख्त निर्णय लेते हुए सभी निविदाएं निरस्त कर फर्मों को डिबार कर दिया।

विधायक अनुराग सिंह ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। काम शुरू न होने पर उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की गई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा