home page

मेला रामनगरिया में सम्मानित किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशज

 | 
मेला रामनगरिया में सम्मानित किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशज


फर्रुखाबाद, 17 जनवरी ( हि.स.)। गंगा तट पांचाल घाट पर लगे मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज सम्मेलन में इतिहास को पढ़ने और अपने आचरण को गढ़ने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया और उन्हें जिले की धरोहर बताया गया।

अमर शहीद पंडित रामनारायण दुबे आजाद के पुत्र बॉबी दुबे के संयोजन में हुए कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बॉबी दुबे ने कहा कि हम सभी को अपना इतिहास पढ़ना चाहिए और अपने पूर्वजों के आचरण का अनुसरण करके देश की आजादी को बचाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तभी वास्तव में हम अपने बुजुर्गों को पीढ़ियों तक स्मरण रखवा पाएंगे। जो काैम अपना इतिहास भूल जाती हैं वह आगे चलकर नष्ट हो जाते हैं । इसलिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पहचान खोने से बचने के लिए उनके इतिहास को पढ़ना होगा और उनके बताए रास्ते का आचरण करना होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व शहीद रामनरायण आजाद के चित्रपट के साथ हुआ। संगठन के जिला अध्यक्ष रितेश शुक्ला, महामंत्री अरविंद शुक्ला ने आए हुए सभी साथियों को धन्यवाद दिया। चंद्रप्रकाश दीक्षित भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर राज त्रिपाठी ,भूपेंद्र प्रताप सिंह, वैभव सोमवंशी ,महेशपाल सिंह उपकारी,कुल भूषण श्रीवास्तव सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar