home page

पुस्तकालय विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

 | 
पुस्तकालय विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


पुस्तकालय विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


पुस्तकालय विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


लखनऊ, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कानपुर नगर के भ्रमण के दौरान रविवार को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। उन्होंने नवनिर्मित पुस्तकालय को विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

विद्यालय का भ्रमण करते हुए राज्यपाल ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न शैक्षिक मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता एवं विषयगत समझ की सराहना की और विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

राज्यपाल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर सीखने, नवाचार एवं सृजनात्मक सोच को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. चंदन अग्रवाल, डॉयरेक्टर ज्योति अग्रवाल, प्रधानाचार्या मोनिका दत्त सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक