पशुओं के चारे अप्रबंधन के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी निलम्बित
मुरादाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अक्का पांडे के ग्राम पंचायत अधिकारी को शनिवार को निलम्बित कर दिया गया। निलम्बन की कार्रवाई गांव की गोशाला में पशुओं के चारे के अप्रबंधन के आरोप में की गई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने उक्त कार्रवाई की है।
बेहिसाब ठंड के दौरान पशु शालाओं में चारे के इंतजाम, प्रकाश सहित हैलोजन लाइट के इंतजाम की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने टीम को फील्ड में भेजा था। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और क्षेत्रीय तहसीलदार ने क्षेत्र के 15 गांवों की गोशालाओं का निरीक्षण किया था। अक्का पांडे की पशुशाला में हरा चारे का इंतजाम नहीं था।
इसके बाद अफसरों की टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी धनेंद्र सिंह पाल से पूछताछ की थी। सचिव की ओर से जिस किसान के खेत से चारे की आपूर्ति की जानकारी दी गई, वह बात झूठी निकली। टीम ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी दी थी।
मामले में जिम्मेदारी के निर्वाह में लापरवाही बरतने और मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता वाले पशुशाला प्रबंधन की चूक के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी को जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने आज निलम्बित कर दिया है। प्रकरण की विभागीय जांच कराई जाएगी। एडीपीआरओ को प्रकरण की जांच सौंपी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

