डबल इंजन की सरकार ने कराया धार्मिक आस्था के केंद्रों का विकास : पर्यटन मंत्री
फिरोजाबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर सनातन धर्म का ह्रास किया है। विरोधियों के वोट बैंक न खिसके इसलिए उन्होंने सनातन आस्था के केंद्रों को भारी चोट पहुंचाई। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या, बनारस से लेकर सभी प्रमुख धार्मिक आस्था के केंद्रों का विकास कराया है।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह रविवार को गांव डडियामई में ठाकुर कृष्ण बिहारी जी महाराज मंदिर शाला मंदिर के कायाकल्प कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सपा सरकार में पर्यटन मंत्रालय का काम केवल सैफई में फिल्म अभिनेता अभिनेत्री के डांस से ही था लेकिन जब से भाजपा की डबल इंजन सरकार बनी है तब से मंदिरों के विकास पर फोकस किया जा रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी विश्वनाथ का मंदिर के साथ सभी धार्मिक स्थलों का विकास किया गया है। आगे आने वाले समय में मथुरा में भी भगवान कृष्ण के मंदिर का विकास कराया जाएगा। जिससे सनातन धर्म की अलख जगाई जा सके। फिरोजाबाद जनपद में भी रपड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ ही 25 करोड़ की लागत से ग्लास म्यूज़ियम बन रहा है। विपक्ष ने वोट बैंक की खातिर सिर्फ सनातन संस्कृति का नाश किया है।
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खाद की कमी को लेकर दिए बयान पर कहा कि सरकार करोड़ों रुपए की सब्सिडी किसानों को दे रही है। किसानों को मिलने वाली खाद की कीमत तीन गुना ज्यादा है लेकिन किसानों को कम रेट पर उपलब्ध कराई जा रही है। देश में खाद की कोई कमी नहीं है। दिल्ली में होने वाली काग्रेस की रैली को लेकर पर्यटन मंत्री ने कहा कि वह भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हैं लेकिन सबसे बड़ी चोरी तो उनके नाना ने की थी। जब सरदार पटेल को 28 वोट मिले वहीं जवाहर लाल नेहरू को दो वोट मिले थे लेकिन वह प्रधानमंत्री बनाकर वोट की चोरी की। दूसरी चोरी इंदिरा गांधी ने की जब 1975 में न्यायालय ने उनके चुनाव को अवैध बताया तो देश में इमरजेंसी लगा दी। इसके साथ देश में कितनी चोरी की है देश की जनता जानती है। बिहार की जनता ने विपक्ष के वोट चोरी के आरोप को सिरे से नकार दिया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के एसआईआर के माध्यम से वोट कटवाने के आरोप पर कहा कि वह भ्रम की स्थित में हैं। एसआईआर में मृतक, पलायन करने वाले, या दो स्थानों के मतदाताओं के ही नामों को काटने का काम किया जा रहा है।
इस दौरान सीए अवधेश पाठक, मंदिर प्रबंधक राममोहन, मयंक तिवारी, ठाकुर गोपाल सिंह, ठा गोविन्द सिंह , रामनरेश बघेल अवधेश यादव, मन्दिर कमेटी अध्यक्ष ठा राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष राजबीर बघेल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

