डंपर से टकराकर कंटेनर चालक की मौत, परिचालक घायल
कानपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में सचेण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को किसान नगर में एक कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा में जाकर डंपर से जा टकराया। इस हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की।
यह घटना नायरा पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर हुई जब कानपुर की तरफ से जा रहा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित हो गया और वह डिवाइडर के ऊपर चढ़ते हुए विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का चालक क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया। मृतक की पहचान हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले सुबोध (40) की गई है। जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
सचेण्डी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि कंटेनर और डंपर की टक्कर में कंटेनर चालक की मौत हुई। परिचालक घायल है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार है। मामले में तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

