home page

झोपड़ी नुमा घर में लगी आग से गृहस्थी जलकर खाक, आग लगाए जाने का आरोप

 | 
झोपड़ी नुमा घर में लगी आग से गृहस्थी जलकर खाक, आग लगाए जाने का आरोप


कानपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में गुरुवार को घास फूस और मिट्टी से बने झोपड़ी नुमा घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटों को देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पानी डालकर आग को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक गृहस्थी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।

प्रधानपुर गांव के रहने वाले गोवर्धन खेती किसानी करते हैं। परिवार में वह और उनकी पत्नी गुड्डी है। आज पति-पत्नी खेतों पर काम करने गए थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि उनकी झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई है। आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने दंपत्ति को सूचना देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और गृहस्थी जलकर खाक हो गयी।

वहीं किसान ने बताया कि घर में गृहस्थी के सामान के साथ-साथ छः बोरी अनाज लाही और अनाज बेचकर 30 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। इस अग्निकांड में उनका सब कुछ तबाह हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे किसी का हाथ हो सकता है।

बिल्हौर थाना प्रभारी वरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात कारणों से झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई थी। जिससे सारी की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप