home page

खनन अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, दो जेसीबी समेत सात वाहन सीज

 | 
खनन अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, दो जेसीबी समेत सात वाहन सीज


औरैया, 21 जनवरी (हि. स.)। जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नहर विभाग द्वारा नहर एवं बंबों की सफाई के बाद सिल्ट उठाने के लिए दिए गए ठेके की आड़ में नहर पटरी पर भारी पैमाने पर मिट्टी खनन किया जा रहा था। इस बारे में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार की सुबह खनन अधिकारी ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर कार्रवाई की।

भोगनीपुर प्रखंड की निचली गंग नहर, जो कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजरती है, उसकी पटरी पर जेसीबी, डंपर व ट्रैक्टर लगाकर बड़े स्तर पर मिट्टी का खनन किया जा रहा था। बुधवार को खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने कोतवाली पुलिस के साथ अमावता के पास नहर पटरी पर छापा मारते हुए मौके से दो जेसीबी, चार ट्रैक्टर और एक डंपर को पकड़ लिया। सभी वाहनों को कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया।

खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने बताया कि नहर विभाग से केवल सिल्ट उठाने की अनुमति ली गई थी, लेकिन उसकी आड़ में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद सम्बंधित लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कम्प मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार