home page

कांग्रेस ने दाे दिवसीय पदयात्रा काे लेकर की बैठक, 25 काे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी हाेंगे शामिल

 | 
कांग्रेस ने दाे दिवसीय पदयात्रा काे लेकर की बैठक, 25 काे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी हाेंगे शामिल


कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक तिलक हाल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष रितेश यादव ने किया। बैठक में उपस्थित सभी उपाध्यक्षों ने ध्वनि मत से लंबे समय से निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि संगठन को मजबूत और गतिशील बनाने के लिए सक्रिय, ऊर्जावान और समर्पित लोगों को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।

इस दौरान संगठन की वर्तमान स्थिति, आगामी कार्यक्रमों और जमीनी स्तर पर मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि कानपुर महानगर कांग्रेस द्वारा 25 और 26 जनवरी को पदयात्रा निकाली जाएगी।

25 जनवरी को कानपुर दक्षिण में डीबीएस कॉलेज के पीछे स्थित कच्ची बस्ती से पदयात्रा प्रारंभ होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल रहेंगे।

26 जनवरी को तिलक हाल से फूलबाग तक पदयात्रा निकालकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनसंपर्क किया जाएगा।

बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने, जनसमस्याओं को लेकर निरंतर जनसंपर्क अभियान चलाने, तथा युवाओं, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर सहमति बनी। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने की रणनीति भी तय की गई।

महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की आवाज़ रही है और संगठन को मजबूत कर ही जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

बैठक में बृजेश शर्मा, शंकर दत्त मिश्रा, प्रतिभा अटल पाल, रितेश यादव, प्रदीप निगम, मानेश दीक्षित,अमिताभ दत्त मिश्रा, रुक्मा देवी आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप