अवसाद के चलते बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली, आईसीयू में भर्ती
कानपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरफोर्स विंग कमांडर के ससुर ने अवसाद के चलते बुधवार को गोली मार ली। आवाज सुनकर घर में काम कर रहा नौकर कमरे में पहुंचा, तो बुजुर्ग के हाथ में लाइसेंसी रिवाल्वर फंसी थी। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है। जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आजाद नगर इलाके में रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग सत्येंद्र कुमार गुप्ता के पास सुप्रसिद्ध सोनालिका ट्रैक्टर की 2002 में एजेंसी थी। परिजनों ने बताया कि उनकी पत्नी सरला की कोरोना कल में मौत हो गई थी। उसी के बाद से बुजुर्ग घर में अकेले रहते थे। इनकी दो बेटियां प्रीति और रूबी की फिरोजाबाद में शादी हुई है। जबकि प्रीति वर्तमान में दिल्ली में रह रही है। प्रीति के पति एयरफोर्स में विंग कमांडर है।
बुजुर्ग के घर में काम करने वाले नौकर अजीत ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय जब वहां दूसरे कमरे में सफाई कर रहा था कि तभी ऊपर के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। वह तुरंत कमरे की तरफ भागा तो उसने पाया कि बुजुर्ग जमीन पर तड़प रहे हैं। उनकी कनपटी से खून बह रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें बुजुर्ग ने लिखा था कि मैं अपने दर्द को अब सहन नहीं पा रहा हूं। अपनी बीमारी से परेशान हो चुका हूं इसलिए अपनी जान दे रहा हूं। मेरी मौत के बाद किसी पर सवाल न उठाया जाए।
पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मानसिक तनाव के चलते बुजुर्ग ने खुद को गोली मारी हैं। वह आईसीयू में भर्ती है जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

