रीजेंसी हॉस्पिटल के बाहर ट्रांसपोर्टर का शव छोड़कर युवक-युवती फरार
कानपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। काकादेव थाना क्षेत्र अंतर्गत रीजेंसी हॉस्पिटल में सोमवार तड़के एक युवक और युवती ट्रांसपोर्टर का शव छोड़कर भाग गए। अस्पताल के बाहर उनकी गाड़ी खड़ी मिली। मृतक कानपुर देहात के रनिया जैनपुर के रहने वाले थे। वह कार से चित्रकूट जाने की बात बोलकर रविवार शाम घर से निकले थे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पड़ताल में जुट गई है।
मूलरूप से कानपुर देहात के जैनपुर के रहने वाले मनीष यादव (40) ट्रांसपोर्टर थे, जैनपुर में ही उनका ट्रांसपोर्ट है। परिवार में पत्नी अनामिका बेटी पायल व दो बेटे करन और अर्जुन है। परिजनों ने बताया कि रविवार शाम मनीष चित्रकूट जाने के बाद बोलकर अपनी कार से निकले थे। सोमवार तड़के करीब चार बजे के आस-पास उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से किसी लड़की का फोन आया। जिसने बताया कि मनीष की हालत गंभीर है। वह रीजेंसी अस्पताल में भर्ती है।
फोन आते ही परिजन एजेंसी अस्पताल पहुंचे। जहां एम्बुलेंस में मनीष का शव रखा हुआ था और अस्पताल के बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि एक युवक और युवती मनीष को यहां लेकर आए थे, लेकिन इसके बाद वह दोनों कहीं चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिसमें एक युवक और युवती संदिग्ध दिखे हैं। जो मनीष को भर्ती करने आए थे। इसके अलावा मृतक की कार में ही उसके दोनों मोबाइल भी स्विच ऑफ मिले हैं।
काकादेव थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज जांचे रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

