दुनिया में अमन शांति के लिए यौमे आशूरा जुलूस में खून बहा रहा हूं — स्वामी सारंग
Jul 6, 2025, 17:35 IST
| 
लखनऊ, 06 जुलाई(हि.स.)। लखनऊ के नाजिम अली इमामबाड़ा से रविवार काे निकले यौमे आशूरा के जुलूस में हिंदू धर्मगुरु स्वामी सारंग शामिल हुए। धर्मगुरु स्वामी सारंग ने जुलूस में शामिल होकर खुद पर कोड़े बरसाये। स्वामी सारंग ने कहा कि दुनिया में अमन और शांति के लिए यौमे आशूरा के जुलूस में खून बहा रहा हूं। शांति को कायम करने के लिए खून बहाना जरूरी है। मैं खून बहाकर हजरत इमाम हुसैन को नजराना पेश करता हूं। इमाम हुसैन ने कर्बला में जो पैगाम दिया, वह मुझे बहुत प्रभावित करता है। आशूरा के जुलूस में मेरा आना हर साल रहता है। यहां जुलूस में शामिल होकर मैं मातम करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र