शहरवासियों को समयबद्ध मेट्रो सेवाएं देने का काम जारी : सुशील कुमार
कानपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बर्रा-8 एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं और उनको समय पर पूरा करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो के इंजीनियरों की टीम शहरवासियों को समयबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है। यह बातें बुधवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कही।
कानपुर मेट्रो परियोजना के कॉरिडोर-2 के अंतर्गत बन रहे एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी–बर्रा-8 एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है। लगभग 4.50 किमी लंबे इस सेक्शन में कुल 5 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। आज बर्रा-7 स्टेशन पर डबल टी-गर्डर्स के परिनिर्माण (इरेक्शन) का काम पूरा हो गया, जिससे स्टेशन की रूपरेखा पहली बार आकार लेने लगी है।
डबल टी-गर्डर्स का महत्व
एलिवेटेड स्टेशनों के स्टेशन-बॉक्स को आधार देने के लिए डबल टी-गर्डर्स का प्रयोग किया जाता है। कॉरिडोर-2 के लिए कुल 141 डबल टी-गर्डर्स प्रस्तावित हैं, जिनमें से आधे से अधिक का इरेक्शन हो चुका है। बर्रा-7 स्टेशन के लिए कुल 21 गर्डर्स लगाए गए हैं। विजय नगर चौराहा स्टेशन पर भी शीघ्र ही इरेक्शन पूरा होने की संभावना है।
कानपुर मेट्रो का नवाचार
देश में एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल के लिए डबल टी-गर्डर्स का प्रयोग कानपुर मेट्रो ने सबसे पहले किया। कॉरिडोर-1 (आईआईटी–नौबस्ता) के सभी स्टेशनों में भी इन्हीं का उपयोग हुआ। गर्डर्स को कास्टिंग यार्ड में तैयार कर क्रेन से निर्धारित स्टेशन पर स्थापित किया जाता है।
गौरतलब है कि कॉरिडोर-1 (आईआईटी–नौबस्ता) के लगभग 16 किमी रूट पर यात्री सेवाएं चल रही हैं। कॉरिडोर-2 (सीएसए–बर्रा 8) के 4.50 किमी एलिवेटेड और 4.10 किमी अंडरग्राउंड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

