home page

स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए जबरदस्ती न की जाए : महिला व्यापार मंडल

 | 
स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए जबरदस्ती न की जाए : महिला व्यापार मंडल


फर्रुखाबाद, 15 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में महिला जिला उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला की अगुआई में सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है।

ज्ञापन में कहा गया कि बिजली विभाग की ओर से घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जब पुराने मीटर ही सही से काम कर रहे हैं तो नए मीटर लगाने की क्या आवश्यकता है। नए स्मार्ट मीटर की गति बहुत तेज है, जिसकी वजह से बिल अधिक आ रहा है। यदि किसी जन मानस या व्यापारी के यहां कोई समस्या आ जाती और मासिक बिल जमा नहीं कर पता है तो उसके घर की बिजली बंद कर दी जाती हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया कि जो अपनी मर्जी से स्मार्ट मीटर लगवाना चाहे उसके यहां लगाए जाएं। जो नहीं लगवाना चाहता है उसकी यहां जबरदस्ती बिजली काटने की धमकी देकर स्मार्ट मीटर न लगाएं जाए। व्यापार मंडल इसका पूर्ण विरोध करता है।

इसके अलावा व्यापार मंडल ने चाइनीज मांझे पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उनकी मांगे न मानी गई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री अनीता शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीता भदौरिया, जिला कोषाध्यक्ष यशोदा सिंह समेत तमाम महिलाएं उपस्थित रही।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar