home page

शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

 | 
शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत


-ट्रेलर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ा

मीरजापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायणपुर चौकी अंतर्गत आलू मिल, जमालपुर के पास शनिवार दोपहर बाद करीब 3 बजे सड़क हादसा हो गया। चौक वाराणसी की रहने वाली अनुराधा गुप्ता उर्फ बेबी गुप्ता(65) पत्नी विजय गुप्ता, स्कूटी से शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। इसी बीच दुर्घना का शिकार हो गयीं।

बेबी गुप्ता अपने देवर कृष्णा गुप्ता के साथ स्कूटी पर सवार होकर अदलहाट क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी भोला गुप्ता के यहां विवाह कार्यक्रम में जा रही थीं। खराब सड़क के कारण स्कूटी फिसलकर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर उन्हें रौंदते हुए निकल गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी नरायणपुर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा