home page

सड़क हादसे में महिला की मौत

 | 
सड़क हादसे में महिला की मौत


नोएडा, 11 दिसंबर (हि.स.)। थाना फेस- 3 क्षेत्र में बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने गुरुवार को बताया कि बीती रात को परथला के पास एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए रूबी उम्र 38 वर्ष को टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी