पंकज चौधरी के आगमन से पहले स्वागत मार्ग का जायजा, भव्य तैयारी जारी
कानपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी गुरुवार को कानपुर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। स्वागत को भव्य, दिव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए आगमन से पूर्व ही स्वागत मार्ग पर माॅकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जाजमऊ से कानपुर विश्वविद्यालय तक खुले जीप में स्वागत मार्ग का जायजा लिया गया।
इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह एवं क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने जाजमऊ से लालबंगला, पंडित उपवन, फूलबाग, बड़ा चौराहा, परेड, चुन्नीगंज, बजरिया, हर्ष नगर, मोतीझील, गोल चौराहा होते हुए रावतपुर कानपुर यूनिवर्सिटी तक खुले जीप में सवार होकर स्वागत मार्ग का निरीक्षण किया।
इस दौरान मंच सज्जा, यातायात, सुरक्षा, जल, भोजन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा गया और सम्बंधित कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके बाद कानपुर विश्वविद्यालय में बैठक को अंतिम रूप दिया गया। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कानपुर यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई सभागार में व्यवस्था टोली के साथ बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।
बैठक में तय हुआ कि स्वागत कार्यक्रम के पश्चात कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक वृहत बैठक आयोजित की जाएगी, जिसे प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सम्बोधित करेंगे। स्वागत से लेकर बैठक तक पंजीकरण, स्वागत मंच, सज्जा, जल व भोजन व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात सहित विभिन्न व्यवस्थाओं में कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। साथ ही क्षेत्र के सभी 17 जिलों के जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों के प्रमुख महापुरुषों के चित्र भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू, अनीता गुप्ता, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, आनंद राजपाल, जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, अभिनव दीक्षित, शिवांग मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

