home page

वक्फ संशोधन बिल हम लोगों को मंजूर नहीं - मौलाना कल्बे जव्वाद

 | 
वक्फ संशोधन बिल हम लोगों को मंजूर नहीं - मौलाना कल्बे जव्वाद


लखनऊ, 07 मार्च(हि.स.)। रमजान माह के पहले जुमा की नमाज के बाद इमामबाड़ा पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ शिया समुदाय ने प्रदर्शन किया। शिया समुदाय के प्रदर्शन में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने अपनी भागीदारी की। मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि ये बिल हम लोगों के लिए धोखा है। वक्फ संशोधन बिल हम लोगों को मंजूर नहीं है।

मौलाना कल्बे जव्वाद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को वक्फ संशोधन बिल पर अभी भी विचार करना चाहिए। यह कोई सामान्य बिल नहीं है, बल्कि वक्फ के तबाही का बिल है। जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में रोजेदार मुसलमानों ने बिल के विरोध में प्रदर्शन किया है। जिससे उनके मन की बात प्रधानमंत्री तक पहुंचायी जा सके।

मजलिस-ए-उलमा हिंद से जुड़ें पदाधिकारियों ने प्रदर्शन में प्रतिभाग किया और हाथों में तख्तियां लेकर अपनी बात रखने का प्रयास किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश होने के बाद से लखनऊ में लगातार विरोध-प्रदर्शन किया गया है। वक्फ बिल एक धोखा है, इसका विरोध दर्ज कराते रहेगें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र