home page

वंशिका अग्रवाल का इसरो के यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम में हुआ चयन

 | 
वंशिका अग्रवाल का इसरो के यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम में हुआ चयन
वंशिका अग्रवाल का इसरो के यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम में हुआ चयन


बिजनौर,4अप्रैल ( हि.सं.) । हल्दौर की बेटी वंशिका अग्रवाल का इसरो के यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम में चयन होने पर जिले में खुशी का माहौल है। हल्दौर निवासी सुशील अग्रवाल की होनहार पुत्री वंशिका अग्रवाल ने इसरो के यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम की चयन प्रक्रिया में अपना नाम दर्ज करा कर परिवार सहित नगर व जिले का नाम रोशन किया है। पूरे देश में लगभग 2 लाख 83 हजार 603 छात्रों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया था |

बिजनौर के मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में कक्षा- 9 में अध्यनरत छात्र वंशिका का चयन 122 रैंक पर हुआ है। जिले से केवल वंशिका का चयन युवा वैज्ञानिक परीक्षण के लिए होना जनपद के लिए गौरव की बात है । वंशिका के परिजनों ने बताया कि बेंगलुरु में 12 में से 24 मई तक प्रशिक्षण चलेगा। वंशिका ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों और अध्यापकों को दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/सियाराम