home page

विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला , मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

 | 
विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला , मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप


- पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

मीरजापुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव आम के पेड़ से लटका मिला। मृतका की पहचान गांव निवासी जोगिंदर पाल की 23 वर्षीय पत्नी उर्मिला पाल के रूप में हुई है। घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

सोमवार सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने घर से करीब 200 मीटर दूर आम के पेड़ की डाल में साड़ी के फंदे से लटकते महिला का शव देखा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय व एसआई टीपी सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उर्मिला पाल की शादी दो वर्ष पूर्व बंजारी कलां निवासी जोगिंदर पाल से हुई थी। उसका पति करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करने गया हुआ है। दंपती की एक वर्षीया पुत्री भी है। मृतका के मायके पक्ष ने घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। हलिया थाना क्षेत्र के पंवारी खुर्द गांव निवासी मृतका के पिता रामदत्त पाल ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या कर शव को आम के पेड़ में लटकाने का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा