वाराणसी: मीडिया बैडमिंटन, कैरम, शतरंज व टेबल टेनिस प्रतियोगिता गुरूवार से
वाराणसी, 21 जनवरी (हि.स.)। 38वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन एवं विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस, शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता 22 से 24 जनवरी तक पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वरचन्द्र सिन्हा बहुउद्देशीय हाल में आयोजित की गयी है। बुधवार को यह जानकारी खेल आयोजन समिति के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बहादुर रावत ने दी।
उन्होंने बताया कि काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में होने वाली बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता में एकल व लकी युगल के मुकाबले होंगे। बैडमिंटन और कैरम के एकल मुकाबलों का ड्रॉ बुधवार को कैरम के अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक रमेश वर्मा की देखरेख में निकाला गया। इस प्रतियोगिता में तीन दर्जन से ज्यादा मीडियाकर्मी हिस्सा ले रहे हैं। डालिम्स सनबीम ग्रुप आफ स्कूल के एडिशनल डायरेक्टर माहिर मधोक पूर्वाह्न 10 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

