home page

भारत के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री योगी ने जनपद चंदौली में दी एकीकृत न्यायालय परिसर की सौगात

 | 
भारत के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री योगी ने जनपद चंदौली में दी एकीकृत न्यायालय परिसर की सौगात


—भारत के मुख्य न्यायाधीश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स की रखी नींव

चंदौली, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली सहित महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस और औरैया के लिए शनिवार का दिन खास और ऐतिहासिक बन गया। जनपद चंदौली में भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स (एकीकृत न्यायालय परिसर) की नींव रखी है। इस अवसर पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली सहित सुप्रीम कोर्ट के पांच तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट के 18 अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीजेआई, इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में एकीकृत न्यायालय परिसर के लिए धन की कमी नहीं है। पायलट प्रोजेक्ट में इन 06 जिलों में इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स की नींव रखी गई। इस सौगात को लेकर चंदौली सहित प्रदेश के छह जिलों में अधिवक्ताओं के साथ आम लोगों में भी उत्साह है। जनपद में वर्षों से न्यायालय भवन निर्माण की मांग भी पूरी होगी।

जनपद में देश के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी को देख सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। सुरक्षा की कमान एडीजी पीयूष मोर्डिया, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने संभाल रखी थी। चंदौली जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि प्रदेश के छह जिलों में बनने वाले इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स की कुल लागत लगभग 1500 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि चंदौली में बनने वाले कोर्ट कॉम्प्लेक्स की लागत करीब 236 करोड़ रुपये होगी, जिसमें 37 न्यायालय कक्ष, अधिवक्ताओं के चैंबर, न्यायिक अधिकारियों के आवास, जनपद न्यायाधीश के आवासीय भवन शामिल होंगे। यह परियोजना लगभग 18 माह में पूरी होने की संभावना है और अप्रैल 2027 तक कार्य पूर्ण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी