छह घंटे से कड़ी मशक्कत के बाद दालमंडी के तीन मकान का ध्वस्तीकरण
| Jan 21, 2026, 17:42 IST
वाराणसी, 21 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग एवं वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दालमंडी की गली में तीन मकानों का ध्वस्तीकरण किया गया।
दालमंडी में ध्वस्तीकरण के दौरान मौजूद रहे एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को आठ मकानाें को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी थी। इसके लिए पहले दालमंडी में बैरिकेडिंग की गई और दोनों तरफ से मार्ग अवरुद्ध कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आरंभ कराई गई। अभी तक तीन मकान की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है। मौके पर पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। अभी तक मौके पर शांति से कार्रवाई चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद

