गैस टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के सामने बुधवार की शाम करीब सात बजे मीरजापुर–प्रयागराज मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गैस सिलेंडर लदे टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को पीएचसी सर्रोंई भिजवाया, जहां चिकित्सक महेंद्र चौधरी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के नेवढ़िया कंवरिया गांव निवासी 23 वर्षीय चंद्रेश कुमार पुत्र अवध राज और नीबी लेड़ियारी गांव निवासी अपने फूआ के लड़के 22 वर्षीय मंतोष बिंद पुत्र मंगला प्रसाद के रूप में हुई है।
दोनों युवक जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गांव के मुराजपुर मजरा में रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सुमतिया गांव के सामने प्रयागराज की ओर से आ रहे गैस टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
परिजन ने बताया कि दोनों युवक स्नातक के छात्र थे। मंतोष दो बहनों और चंद्रेश तीन बहनों के बीच इकलौते भाई थे। अचानक हुई इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक व खलासी वाहन को कुशहां मोड़ के पास खड़ा कर फरार हो गए। टैंकर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

