विषाक्त पदार्थ सेवन से किशोरी की मौत, पुलिस जांच में जुटी
मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के हरदी गुलालपुर बघवरिया गांव में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब 16 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों को जानकारी होते ही आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव निवासी हरिश्चंद्र की पुत्री नंदनी (16) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात नंदनी ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। अस्पताल से मेमो मिलने पर लालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में लहंगपुर चौकी प्रभारी सुजीत सेठ ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी की विषाक्त पदार्थ सेवन से उपचार के दौरान मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किशोरी ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

