home page

झिंगुरा सैन्य हवाई पट्टी पर बढ़ा अवैध कब्जा, अब शुरू होगी बड़े पैमाने पर कार्रवाई

 | 
झिंगुरा सैन्य हवाई पट्टी पर बढ़ा अवैध कब्जा, अब शुरू होगी बड़े पैमाने पर कार्रवाई


मीरजापुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में झिंगुरा स्थित वर्षों से अनुपयोगी पड़ी सैन्य हवाई पट्टी एक बार फिर सुर्खियों में है। रक्षा संपदा कार्यालय ने यहां अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी तेज कर दी है। हाल ही में किए गए सर्वे में चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है। करीब 240 एकड़ में फैली इस हवाई पट्टी के लगभग 25 प्रतिशत हिस्से पर अवैध कब्जा हो चुका है।

सर्वे टीम ने पाया कि कई लोगों ने हवाई पट्टी की जमीन पर पक्के निर्माण कर लिए हैं, जबकि कुछ लोग यहां लंबे समय से खेती भी कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए रक्षा संपदा कार्यालय ने संबंधित कब्जेदारों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोटिस का जवाब लेने व पक्ष सुनने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रक्षा संपदा अधिकारी एके मिश्र ने बताया कि गाजीपुर के बाद अब मीरजापुर की झिंगुरा हवाई पट्टी को खाली कराने की कवायद शुरू की गई है। उनका कहना है कि हवाई पट्टी को मुक्त कराकर जल्द ही सेना के सुपुर्द किया जाएगा।

स्थानीय प्रशासन ने पूर्व में भी अवैध कब्जे हटाने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों के बढ़ते अतिक्रमण के कारण प्रयास नाकाम साबित हुए। अब रक्षा संपदा विभाग की सक्रियता के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि हवाई पट्टी को अतिक्रमणमुक्त किया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा