home page

ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार दों बहनों की मौत

 | 
ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार दों बहनों की मौत


सुलतानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में रविवार काे सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। तीसरी बहन गम्भीर रूप से घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी ।

गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मृतकों की पहचान वैदहा गांव निवासी विजय कुमार की बेटी प्रियदर्शिनी उर्फ शुभी (16) उसकी चचेरी बहन आनवी तिवारी (17) के रूप में हुई है। प्रियदर्शिनी की छोटी बहन प्रशाली तिवारी घायल है। परिजनाें से पता चला है कि

तीनों बहनें स्कूटी से मोतीगंज बाजार सामान लेने जा रही थीं। नहर की पटरी के पास देसी शराब के ठेके के पास पहुंचते ही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी समेत तीनाें बहनें गिर गई और टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्रियदर्शिनी उर्फ शुभी और आनवी तिवारी को मृत घोषित कर दिया। प्रशाली तिवारी घायल है।

थानाध्यक्ष ने ग्रामीणाें से पता चला है कि स्कूटी चलाते वक्त बहनाें ने हेलमेट नहीं पहथा था।परिजनाें की तहरीर पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त