कानपुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो छात्रों की मौत
कानपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार बीफार्मा की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दाे लोग घायल हाे गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बुधवार को बताया कि सड़क हादसे में कन्नौज निवासी बी फार्मा छात्र प्रथम पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि कन्नौज इंदरगढ़ निवासी आर्यन यादव, पनियारी पुरवा निवासी सत्यम पाल और सौरिख निवासी आकाश घायल हो गये थे। सभी को सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान आकाश की भी मौत हो गई। घायल सत्यम पाल और आर्यन यादव की हालत गंभीर है।
पूछताछ में पता चला है कि दिवंगत छात्र मंधना स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे। बेकाबू कार एक पेड़ से टकराई, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। घटना की फुटेज पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। घटना की जानकारी परिवार को देते शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

