डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार वृद्ध दम्पत्ति की मौत
फिरोजाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार वृद्ध दम्पत्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वहीं डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लिया है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी निवासी रघुवीर सिंह (70) रेलवे स्टेशन रोड स्थित केके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य थे। वह सेवानिवृत्त हो चुके थे। वह सोमवार को अपनी पत्नी कमला देवी (65) के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत एटा चौराहा के समीप पहुंची तभी अचानक एक तेज गति से आ रहे डंपर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार वृद्ध दम्पत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। चालक डंपर लेकर भागने लगा लेकिन भीड़ ने पीछा कर चालक को डंपर सहित पकड़ किया।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने के साथ ही डंपर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
इस सम्बन्ध में सीओ शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया का कहना है डंपर की टक्कर से वृद्ध दम्पत्ति की मौत हुई है। चालक को हिरासत में लेने के साथ ही डंपर को कब्जे में ले लिया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

